पंजाब पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ एक ड्रोन किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के दो किंगपिन को गिरफ्तार कर 10 kg हेरोइन बरामद की है।

चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के दो किंगपिन को गिरफ्तार कर 10 kg हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने उनके कब्जे से अमेरिकी निर्मित अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया है। 

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते  बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर में से एक का नाम दलबीर और दूसरे का नाम जगदीश है ये दोनों अमृतसर के घरिंडा के निवासी हैं। दोनों पिछले करीब 3 सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे, लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

डीजीपी ने कहा कि ''अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एसएसपी स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक खुफिया अभियान चलाकर इस ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है। यह गिरोह सीमा पार से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थ मंगवाकर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित राज्यों में तस्करी कर रहा था।''

उन्होंने बताया कि ''यह डीजेआई श्रृंखला का ड्रोन है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप और इन्फ्रारैड-आधारित नाइट विजन कैमरा सहित हाई-टेक विशेषताएं हैं। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर-अंदर में यह 5वां ऐसा ड्रोन है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें हरियाणा और दिल्ली में 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।''

calender
25 December 2022, 08:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो