पंजाबः कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी ने सुखबीर सिंह बादल को भेजा समन

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी में सुखबीर सिंह बादल को फिर से समन भेजा है। एसआईटी 2015 में हुए गोलीकांड मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पहले भी एसआईटी ने बादल को समन भेजा था।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी में सुखबीर सिंह बादल को फिर से समन भेजा है। एसआईटी 2015 में हुए गोलीकांड मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पहले भी एसआईटी ने बादल को समन भेजा था।

एसआईटी (विशेष जांच दल) 2015 में हुए चर्चित कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में एसआईटी ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को समन भेजकर तलब किया है। एसआईटी इससे पहले भी बादल को दो बाद समन भेज चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी ने सुखबीर सिंह बादल को सोमवार सुबह 11 बजे बुलाया है। बता दें कि कोटकपूरा गोलीकांड मामले को लेकर एडीजीपी एलके यादव अगुवाई वाली विशेष जांच टीम सुखबीर सिंह बादल से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि 2015 में कोटकपूरा चौक स्थित थाने के सामने सिखों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। उस दौरान धरना दे रहे सिखों पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में एसआईटी यह सवाल तलाश कर रही है कि आखिर गोली चलाने का ऑर्डर किसने दिया था। एसआईटी द्वारा इस मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी से भी पूछताछ की गई है।

calender
11 December 2022, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो