Punjab: गुरदासपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन, BSF ने की फायरिंग
गुरदासपुर में सीमा सुरक्षाबल के जवानों को ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी। इस पर कार्रवाई करते हुए BSF के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षाबल के जवानों को ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी। इस पर कार्रवाई करते हुए BSF के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर की कमालपुर चौकी पर कल रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।
Punjab | BSF personnel spotted a drone at Kamalpur post, Gurdaspur at around 10.10 pm yesterday night. Personnel fired towards the drone after which the drone returned towards Pakistan.
— ANI (@ANI) January 2, 2023
(Source: BSF) pic.twitter.com/SHoOOwgqvJ
वहीं इस घटना के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया है। इसके साथ ही इस घटना की जानकारी संबंधित जांच एजेंसियों को दी गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने के बाद प्रशासन अलर्ट पर मोड पर है। यहां हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।