Punjab: गुरदासपुर में दिखा संदिग्ध ड्रोन, BSF ने की फायरिंग

गुरदासपुर में सीमा सुरक्षाबल के जवानों को ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी। इस पर कार्रवाई करते हुए BSF के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षाबल के जवानों को ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी। इस पर कार्रवाई करते हुए BSF के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर की कमालपुर चौकी पर कल रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और उन्होंने ड्रोन पर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।

वहीं इस घटना के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया है। इसके साथ ही इस घटना की जानकारी संबंधित जांच एजेंसियों को दी गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने के बाद प्रशासन अलर्ट पर मोड पर है। यहां हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

calender
02 January 2023, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो