Punjab: प्यार का खौफनाक अंजाम! गर्लफ्रेंड ने शादी का बनाया दबाव तो उतारा मौत के घाट

लुधियाना में प्रेमिका ने शादी का दबाब बनाया तो प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतारा दिया। इसके बाद उसके शव को तबेले में दफना दिया।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

पंजाब के लुधियाना में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को तबेले में छिपा दिया। बताया जा रहा है कि प्रमिका ने युवक पर शादी का दबाव बनाया था और इसी वजह से युवक ने उसे मौत की खौफनाक सजा दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जसपिंदर कौर और परम में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये दोनों दूर के रिश्तेदार थे। जसपिंदर परम से शादी करना चाहती थी, इसलिए वह बार-बार परम से शादी के लिए कहती थी। खबर है कि 24 नवंबर को युवती 12 तोले सोना और 20 हजार रुपये की नकदी लेकर अपने प्रेमी परमप्रीत सिंह उर्फ परम के पास पहुंची। इसके बाद परम ने जसपिंदर को कार में बैठाया। कार में परम के दोस्त भी मौजूद थे। इस बीच जसपिंदर परम पर शादी का दबाव बनाने लगी और परम ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और फिर परम और उसके दोस्तों ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने मृतका के शव को तबेले में दफना दिया। वहीं युवती के परिजनों ने उसे 24 नवंबर से लापता पाकर, इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस जसपिंदर की तलाश में जुट गई।

कैसे हुआ मर्डर का खुलासा

बता दें कि आरोपी परम के पिता हरपिंदर सिंह ने ही युवती के परिवारवालों को बताया कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर, जसपिंदर कौर और परम के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए। पुलिस ने गहन तलाशी और कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद आरोपी परम सहित उसके 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

 

खबरें और भी हैं...

Punjab: सीएम भगवंत मान की पत्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर विरोधियों पर कसा तंज 

calender
08 December 2022, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो