अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में आम आदमी पार्टी सहित बाकी विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सफाई देनी है। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने रूल नंबर 267 के तहत Suspension Notice दाखिल किया। उन्होने इस मुद्दे पर बहस करने की मांग उठाई है।