गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब की झांकी खारिज होने के बाद केंद्र पर बरसे राघव चड्ढा
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर सभी राज्यों की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी झांकियां निकाली जाती है जिसको देखने के लिए सभी देशवाशी काफी उत्सुक रहते है। लेकिन वहीं इस बार केंद्र सरकार ने पंजाबवासियों को एक बड़ा झटका दिया है।
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर सभी राज्यों की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी झांकियां निकाली जाती है इसके अलावा सभी भारतीय सेनाएं अपनी ताकत का प्रदर्शन करके दिखाती है। जिसको देखने के लिए सभी देशवाशी काफी उत्सुक रहते है। लेकिन वहीं इस बार केंद्र सरकार ने पंजाबवासियों को एक बड़ा झटका दिया है। बता दें, गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है।
जिसको लेकर अब केंद्र सरकार पर काफी सवाल भी उठने लगे है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, "गणतंत्र दिवस हमें संघवाद की भावना की याद दिलाता है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी की अस्वीकृति ने केंद्र के संघ-विरोधी और पक्षपातपूर्ण रवैये को उजागर कर दिया है। यह पंजाब की संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र के लिए अनगिनत योगदानों की केंद्र सरकार द्वारा एक कुंद बर्खास्तगी है।"
Republic Day reminds us of the spirit of federalism. Rejection of Punjab's tableaux for R-day parade has laid bare the Centre's anti-federal & partisan attitude. This is a blunt dismissal by the Union Govt of Punjab's culture, traditions & countless contributions to the nation.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) January 23, 2023
कई लोग केंद्र सरकार के इस फैसले को गंदी राजनीति बता रहे है। लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस को किसी भी दलीय राजनीति से कहीं अधिक बड़ा माना जाता है। यह केंद्र सरकार द्वारा किया गया घिनौना काम है। बता दें, गणतंत्र दिवस 2023 पर इस बार पंजाब की झांकियां देखने को नहीं मिलेगी। जिसको लेकर अब केंद्र सरकार पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है।