पंजाब के एक अच्छी खबर है। पंजाब में साल 2021-22 के अपराधों की तुलना में क्राइम रेट में काफी कमी आई है। आपराधिक मामले रिकार्ड टाइम में निपटाए गए हैं और इससे कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होती जा रही है। पिछले साल मार्च में सत्ता में आते ही भगवंत मान सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो-टॉलरैंस नीति अपनाई थी। एक साल से भी कम समय में गैंगस्टरों, आतंकियों, ड्रग माफिया और टारगेट किलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के नतीजे मिलने लगे हैं।
पंजाब के अपराध दर में भारी कमी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछली सरकारों से हमें खराब कानून व्यवस्था और गैंगस्टर विरासत में मिले। अरविंद केजरीवाल ने बादा किया था पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर सुधारेंगे। पिछले एक साल में जिस तरह कानून व्यवस्था की दिशा में पंजाब की भगवंत मान सरकार काम कर रही है बहुत जल्द पंजाब पूरे देश के लिए एक मॉडल बनेगा।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब में आपसी भाईचारा था और आगे भी रहेगा। पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। नफरत के बीज के बिना इस धरती पर सब कुछ उगता है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और पंजाब में नफरत के बीज नहीं पनपेंगे।
बता दें कि पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने जबसे सत्ता संभाली है, अपराध दर में भारी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार पिछले सालों की तुलना में मौजूदा समय में आपराधिक मामलों भारी कमी दर्ज की गई है, जिसमें कत्ल के मामले 723 से घट कर 654 रह गए हैं, जबकि किडनैपिंग की घटनाएं 1787 से कम होकर 1645 रह गई हैं। इसी तरह चोरी से संबंधित केस 8417 से कम होकर 8407 रह गए हैं, जबकि आबकारी एक्ट के अधीन केस 10745 से कम होकर 9104 रह गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज एफआईआर की गिनती 73581 से कम होकर 71827 रह गई है। पंजाब पुलिस की तरफ से एक साल के भीतर 119 आतंकवादी और कट्टरपंथी और एजीटीएफ की ओर से 428 गैंगस्टर्स गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं नशे को लेकर भी पंजाब सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें 729 किलो हैरोइन, 690 किलो अफीम, 1396 किलो गांजा, 11.59 करोड़ रुपए दी ड्रग मनी सहित 16798 नशा तस्कर काबू किए गए हैं। First Updated : Monday, 13 February 2023