संसद में राघव चड्ढा ने उठाया पंजाब से सीधी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने का मुद्दा

अमृतसर और मोहाली से बड़े देशों के लिए सीधी फ्लाइट नहीं जाती है जिसको लेकर अब राघव चड्ढा ने संसद सदन में इसकी मांग उठाई है। इसके अलावा राघव चड्ढा ने विदेशी फ्लाइट को बढ़ाना, बंद पड़े आदमपुर और लुधियाना एयरपोर्ट को भी शुरू करने की मांग को उठाया है।

calender

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हमेशा पंजाब और पंजाबवासियों को आगे बढ़ाने की बात करते रहते है। जनता से जुड़ें मुद्दों को लेकर अक्सर वे अपनी आवाज उठाने से पीछे नहीं हटते है चाहें वो संसद सत्र के दौरान हो या फिर मीडिया के सामने हो।

बता दे, अमृतसर और मोहाली से बड़े देशों के लिए सीधी फ्लाइट नहीं जाती है जिसको लेकर अब राघव चड्ढा ने संसद सदन में इसकी मांग उठाई है। इसके अलावा राघव चड्ढा ने विदेशी फ्लाइट को बढ़ाना, बंद पड़े आदमपुर और लुधियाना एयरपोर्ट को भी शुरू करने की मांग को उठाया है।

उन्होंने कहा कि "पंजाबी दुनिया के बड़े देशों कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। लेकिन, इन सभी देशों से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बहुत खराब है।" उन्होंने कहा कि अमृतसर और मोहाली में पंजाब के दो बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं, लेकिन दोनों नाम के ही अंतरराष्ट्रीय हैं क्योंकि यहां किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के जहाज (प्लेन) नही उतरते और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी न के बराबर है।"

चड्ढा ने कहा कि "यहां से जो अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स उड़ान भरती हैं,उनकी संख्या और फ्रीक्वेंसी इतनी कम है जिसका लोगों को कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पंजाबी बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं और पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का न होना उनके लिए एक बड़ी समस्या है। अभी पंजाब से अमृतसर से कतर, यूएई, मलेशिया,सिंगापुर, तुर्कमेनिस्तान,उज्बेकिस्तान और यूके आदि के लिए सीधी उड़ानें हैं,लेकिन विदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए पंजाब से इन उड़ानों (फ्लाइट्स) की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।"

ये खबर भी पढ़ें................

चुनावों में किए कई वादे पूरे किए- मान ‘भ्रष्टाचार से जंग, फ्री बिजली का वादा पूरा किया’ First Updated : Monday, 19 December 2022

Topics :