BBC कार्यालय पर IT की छापेमारी को लेकर राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, "बीबीसी के कार्यालयों पर छापे के साथ, भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया केवल संदेह कर रही थी

Vishal Rana
Vishal Rana

मंगलवार को आयकर विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों पर छापेमारी की। बीबीसी दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया और विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, "बीबीसी के कार्यालयों पर छापे के साथ, भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया केवल संदेह कर रही थी, कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार प्रेस का मुंह बंद कर रही है। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है ऐसे समय में यह बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है।"

 

सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा ये मामला है। टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर पर आईटी की ये सर्चिंग चल रही है। उधर, इनकम टैक्स वालों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये इनकम टैक्स की टीम का सर्वे है।

हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 -20 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीमें BBC के दफ्तर पहुंची और छानबीन करना शुरू की। बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी छापे की जानकारी दे दी गई है।

calender
14 February 2023, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो