'राहुल बाबा सिख भाइयों से माफी मांगें', आखिर ऐसा क्यों बोले गृह मंत्री अमित शाह?

Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के टोहाना शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने राहुल पर सिख समुदाय का अपमान करने का इतिहास रखने का आरोप लगाया. इसके साथ ही शाह ने उनसे अमेरिका में एक कार्यक्रम में सिख समुदाय के बारे में अपनी हालिया टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Union Home Minister Amit Shah: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज यानी सोमवार को टोहाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.  शाह ने राहुल पर सिख समुदाय का अपमान करने का इतिहास रखने का आरोप लगाया. इसके साथ ही शाह ने उनसे अमेरिका में एक कार्यक्रम में सिख समुदाय के बारे में अपनी हालिया टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आगे कहा, 'राहुल बाबा, आप किस बारे में बात कर रहे हैं, आपका सिख समुदाय का अपमान करने का इतिहास रहा है. दिल्ली दंगों में आपकी सरकार के दौरान हजारों सिख सड़कों पर मारे गए, यहां तक कि बच्चों और माताओं को भी नहीं बख्शा गया.'

'राहुल बाबा सिख भाइयों से माफी मांगें'

इस बीच शाह ने कहा, 'राहुल बाबा, अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो पगड़ी पहने, गुरुद्वारे जाएं और हमारे सिख भाइयों से माफी मांगें.'  राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में सिख समुदाय पर अपनी टिप्पणी के बाद एक राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था, जहां कांग्रेस नेता ने विशेष रूप से एक सिख उपस्थित व्यक्ति से पूछा था, 'पगड़ी वाले भाई, आपका नाम क्या है?' और फिर कहा, 'लड़ाई इस बात पर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. या वह, एक सिख के रूप में, गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा.  लड़ाई इसी के लिए है. और सिर्फ उसके लिए नहीं, सभी धर्मों के लिए.'

उन्होंने कहा, 'लड़ाई इस बारे में भी है, मैं यहां भीड़ में तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों को देख सकता हूं.  जब मैं केरल कहता हूं, तो इसका मतलब है कि मैं केरल से सांसद रहा हूं.  जब मैं केरल कहता हूं, तो इसका मतलब है कि केरल एक सरल शब्द है और पंजाब भी एक सरल शब्द है, लेकिन ये सरल शब्द नहीं हैं. यह आपका इतिहास है, आपकी भाषा है, आपकी परंपरा है। आपकी पूरी कल्पना इन शब्दों में है.' 

अग्निवीर योजना का भी किया जिक्र 

इस बीच शाह ने राहुल पर अग्निवीर योजना के बारे में युवाओं को गुमराह करने का भी आरोप लगाया और कहा, 'अग्निवीर के बारे में राहुल बाबा युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. मैं जो कहता हूं, उस पर कायम हूं और आज मैं कह रहा हूं कि हरियाणा का कोई भी अग्निवीर नहीं बचेगा.'

'पिछली भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर लगाया ये आरोप' 

गृह मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर डीलरों, दामादों और भ्रष्ट लोगों द्वारा नियंत्रित होने का भी आरोप लगाया और कहा, "जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में राज करते थे, तो डीलरों, दामादों और भ्रष्ट लोगों का बोलबाला था.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकारें थीं- दिल्ली का दामाद बनाने के लिए किसानों की जमीन बहुत सस्ते दामों पर आवंटित की जाती थी.  हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों की चलती थी, दामाद की चलती थी और भ्रष्टाचारियों की चलती थी.

'BJP ने डीलर और दामाद की सरकार को खत्म कर दिया है'

भाजपा ने डीलर और दामाद की सरकार को खत्म कर दिया है.  हुड्डा साहब ने 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, यह कांग्रेस के घोषणापत्र में है, मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं से पूछना चाहता हूं- 'ये 2 लाख नौकरियां किसको दोगे, जो युवा योग्य है उनको दोगे या जो आपके खर्च का डेटा है, जिसके पास आपकी पर्ची है उनको दोगे?' इसके अलावा, शाह ने कांग्रेस पार्टी को दलित विरोधी करार दिया और कहा, 'अगर कोई है जो एससी, ओबीसी आरक्षण की रक्षा कर सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं.'

calender
23 September 2024, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो