राहुल गांधी ने साझा की नहर वाली वीडियो, क्या दिल्ली बन गई पेरिस? उड़ा दिया केजरीवाल का मजाक
राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है. केजरीवाल के उस वादे का मजाक उड़ाया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली को पेरिस और लंदन जैसा खूबसूरत शहर बनाने की बात की थी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया, जिसमें उन्होंने 2019 में किए गए केजरीवाल के उस वादे का मजाक उड़ाया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली को पेरिस और लंदन जैसा खूबसूरत शहर बनाने की बात की थी. राहुल गांधी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह दिल्ली में एक नहर के किनारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके माध्यम से उन्होंने केजरीवाल के पिछले वादे और दिल्ली की वर्तमान स्थिति के बीच अंतर को उजागर किया. वीडियो के कैप्शन में गांधी ने लिखा, "यह केजरीवाल की 'चमकती' दिल्ली है - पेरिस जैसी दिल्ली." उन्होंने आगे कहा, "हर जगह यही स्थिति है."
यह वीडियो उस बयान का जवाब था जो केजरीवाल ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था. उस समय केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर जीत हासिल करती है, तो वह राजधानी को सुंदर बना देंगे. उन्होंने कहा था, "क्या हम दिल्ली को सुंदर नहीं बना सकते? विदेशों की राजधानियाँ जैसे पेरिस, लंदन, वाशिंगटन, और टोक्यो कितनी खूबसूरत हैं, हम भी दिल्ली को वैसा बना सकते हैं." उन्होंने सफाई और विकास योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा था कि यदि दिल्ली पूर्ण राज्य बनती है, तो वह शहर को गंदगी और कचरे से मुक्त कर देंगे.
दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी
गांधी का यह कटाक्ष केजरीवाल और उनके बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई के बीच आया है. इस सप्ताह की शुरुआत में गांधी ने एक रैली में केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन क्या उन्होंने इसे किया? राहुल गांधी ने केजरीवाल के आरोपों को मोदी के झूठे वादों के प्रचार जैसा बताया, और कहा कि दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ रही है.
ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!#SaafKaroDilli pic.twitter.com/ycSxZa4hUt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2025
आप की लड़ाई देश को बचाने की
केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, "राहुल गांधी की लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, जबकि मेरी लड़ाई देश को बचाने की है." दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं. दोनों पक्ष अपने प्रचार अभियान में व्यस्त हैं, जिससे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.