राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, 'बाइडेन की तरह खो गई है उनकी याददाश्त!'
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी का जो बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस हो गया है, क्योंकि वह वही बातें दोहराते हैं जो कांग्रेस नेता कहते हैं. राहुल ने मोदी के भाषणों में गलतबयानी और उलटफेर की ओर इशारा करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मोदी आरक्षण और जाति जनगणना पर झूठ बोल रहे हैं. राहुल का कहना था कि मोदी की मेमोरी लॉस के चलते वह कभी भी कुछ और कह सकते हैं. जानिए, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर और क्या आरोप लगाए हैं.
Rahul Gandhi Targets PM Modi: 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस हो गया है. उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब मोदी के भाषणों में कांग्रेस नेताओं के विचारों की समानता को लेकर उनका मजाक उड़ाया.
क्या था राहुल गांधी का तर्क?
राहुल गांधी ने अमरावती में एक रैली के दौरान कहा, 'मेरी बहन प्रियंका गांधी ने मुझे बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का एक भाषण सुना और मुझे बताया कि जो हम लोग बोलते हैं, वही बातें मोदी भी बोलते हैं. लगता है जैसे उनका मेमोरी लॉस हो गया है, ठीक वैसे ही जैसे बाइडेन को होता था.' राहुल ने कहा कि बाइडेन को कभी-कभी यह याद नहीं रहता था कि वह क्या कह रहे हैं और उसी तरह अब पीएम मोदी का भी वही हाल है. राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक बार यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस का राष्ट्रपति समझ लिया था, जो कि एक बड़ी गलती थी.
पीएम मोदी की बातों का तंज
राहुल गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोदी ने हाल ही में ऐसा दावा किया था कि कांग्रेस संविधान पर हमला कर रही है, जबकि यही बात राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोपित की थी. राहुल का कहना था कि मोदी के भाषणों में ऐसे कई उलटबासियां और भ्रामक बयान आ रहे हैं, जो यह साबित करते हैं कि उनका दिमाग कहीं और ही है.
राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी की धज्जियां उड़ा दी।
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) November 16, 2024
"अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जैसे नरेंद्र मोदी भी अपनी यादाश्त खो रहे हैं।" pic.twitter.com/TwEZRmNFGx
आरक्षण और जाति जनगणना पर राहुल का आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने लोकसभा में उनके आरक्षण से जुड़े बयान को गलत तरीके से पेश किया और कहा कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है. राहुल ने चुनौती दी कि पीएम मोदी जाति जनगणना करवाएं ताकि समाज की असली तस्वीर सामने आ सके.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप
राहुल गांधी का यह बयान कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे तीव्र राजनीतिक संघर्ष को और हवा दे गया है. चुनावी अभियान के दौरान नेताओं के बीच इस तरह के तीखे हमलों का आदान-प्रदान बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने भाषणों में अक्सर भ्रमित होते हैं और अपनी बातों को सही तरीके से पेश नहीं कर पाते हैं.
सनसनीखेज आरोप और आगे की राजनीति
राहुल गांधी के इन आरोपों से यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए आक्रामक प्रचार कर रही है. राहुल के इस बयान को बीजेपी के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि इस बार चुनाव प्रचार में कई मुद्दों पर तीखी बहस हो रही है. राहुल गांधी ने जिस तरह से पीएम मोदी की आलोचना की है, उससे यह साफ हो गया है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस बीजेपी को कोई भी मौका नहीं छोड़ने वाली है.
महाराष्ट्र में इस चुनावी घमासान में दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और अब देखना होगा कि राहुल गांधी की ये टिप्पणी और कांग्रेस का चुनावी अभियान क्या असर डालता है.