काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध पॉलिथीन निर्माण करने वाले प्लांट पर छापा

कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पॉलिथीन का निर्माण करने वाले प्लांट पर छापा मारा

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता: निज़ामुद्दीन शेख़ (काशीपुर, उत्तराखंड)

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पॉलिथीन का निर्माण करने वाले प्लांट पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने काफी मात्रा में तैयार पॉलिथीन तथा रॉ मैटेरियल बरामद किया। वही मौके पर मौजूद राजस्व विभाग की टीम ने प्लांट को सीज़ कर दिया।

आपको बताते चलें कि देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद को मुखबिर के द्वारा बाबर खेड़ा गांव में अवैध रूप से पॉलिथीन निर्माण करने वाले प्लांट के संचालित होने की सूचना मिली।

जिस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर से ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

उप-जिलाधिकारी काशीपुर के आदेश पर काशीपुर तहसील के नायब तहसीलदार राकेश चंद्र और कानूनगो फूलचन्द मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम को मौके से 126 किलो तैयार पॉलिथीन बरामद हुई तथा 1.75 क्विंटल दाने के रूप में रॉ मैटेरियल बरामद हुआ।

मौके पर से धर्मपुर पच्चीसा मालदा टाउन जिला-भालदा, थाना मानिकचक, पश्चिम बंगाल निवासी संजीत शाह पुत्र सुधीर शाह नामक युवक मिला जो कि वर्तमान में राख कॉलोनी, हरियावाला में रहता है।

संजीत ने पुलिस को बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से यहां रह रहा था इसके पहले गदरपुर में काम करता था।

calender
08 September 2022, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो