अमेठी में रेल हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ा रेलवे गेट, मालगाड़ी की टक्कर से उड़े परखच्चे!

अमेठी में तेज रफ्तार डंपर रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़कर ट्रैक पर फंस गया, जिसे मालगाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीट लिया. हादसे के चलते कई रेलवे पोल टूट गए, ट्रैक संचालन बाधित हुआ और इंजन को भी नुकसान पहुंचा. रेलवे अधिकारियों ने तेज़ी से मरम्मत कार्य पूरा कर ट्रैक को सुरक्षित घोषित किया और ट्रेन संचालन दोबारा शुरू किया.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब लखनऊ-सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रहा एक डंपर रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़कर ट्रैक पर आ गया. गेटमैन ने जब इसे देखा तो क्रॉसिंग बंद कर दी और खुद मौके से भाग निकला, जिसके कारण डंपर पटरियों पर ही फंसा रह गया. कुछ ही पलों में एक तेज स्पीड से आती मालगाड़ी ने डंपर को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वो ट्रेन के साथ करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया. इस हादसे में कई रेलवे पोल क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रैक की स्थिति खराब हो गई, जिससे रेलवे यातायात बाधित हो गया.

रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और सुबह करीब 8:30 बजे ट्रैक की मरम्मत पूरी हो सकी. लगभग 6 घंटे के बाद एक नया इंजन लाया गया, जिसे मालगाड़ी से जोड़ा गया और 7:17 बजे निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंचाया गया. पूरी सुरक्षा जांच के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया.

रेलवे क्रॉसिंग तोड़ते ही ट्रैक पर फंस गया डंपर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा था. उसी समय, एक तेज रफ्तार डंपर क्रॉसिंग के बूम को तोड़कर पटरियों पर चढ़ गया. गेटमैन ने ये देखकर अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना ही उचित समझा. इससे डंपर ट्रैक पर ही अटक गया और कोई भी इसे हटा नहीं सका.

रेलवे पोल और ट्रैक को हुआ भारी नुकसान

हादसे में रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ, रेलवे के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रैक संचालन प्रभावित हुआ. इसके अलावा, डंपर के लोहे के टुकड़े मालगाड़ी के इंजन से चिपक गए, जिससे इंजन का शीशा टूट गया और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. रेलवे प्रशासन को हादसे की जानकारी मिलते ही सुरक्षा और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. 

6 घंटे बाद बहाल हुई रेल सेवा

रेलवे अधिकारियों ने रातभर कड़ी मेहनत कर खराब हो चुके रेलवे पोल और अन्य उपकरणों की मरम्मत की. सुबह 8:30 बजे तक ट्रैक की मरम्मत पूरी हो सकी. इसके बाद, एक नया इंजन लाया गया और मालगाड़ी को उससे जोड़ा गया. सुबह 7:17 बजे ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पहुंची और रेलवे ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद रेल संचालन दोबारा शुरू किया गया. इस हादसे के बाद रेलवे ने गेटमैन की भूमिका की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

calender
18 March 2025, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो