रेलवे ने होली पर तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यात्रियों बिना टेंशन मिलेगा कंफर्म टिकट

Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने होली पर तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इससे यात्रियों को बिना किसी परेशानी के कंफर्म टिकट मिल जाएगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Holi Special Train: भारतीय रेलवे की ओर से त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ और कंफर्म टिकट ना मिलने की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया जाता है. अब रेलवे ने होली पर तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस साल 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. रोजगार के लिए शहरों में काम कर रहे लोग होली पर अपने-अपने घर को जाएंगे. ऐसे में उन्हें अब कंफर्म टिकट लेने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. ये ट्रेनें महाराष्ट्र और गुजरात के कई रूट्स पर चलाई जाएंगी.

होली के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान

भारतीय रेलवे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी. रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल-वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 को हफ्ते में एक बार रवाना होगी. इस ट्रेन की कुल चार ट्रिप्स होंगी.

ट्रेन संख्या 0220 शनिवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन से चलेगी और वी. लक्ष्मीबाई JHS स्टेशन रविवार सुबह 5 बजे पहुंचेगी. रूट के दौरान यह बोरेवली, वापी, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलामस नागदा, उज्जैन, मक्सी, भैयवारा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, डबरा, दतिया स्टेशन पर रुकेगी.

अन्य दो स्पेशल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 09057 उधना जंक्शन-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन बुधवार 20 मार्च और रविवार 24 मार्च को चलेगी. ट्रेन रात 8 बजे उधाना जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन रात 7 बजे मंगलुरु जंक्शन पर पहुंचेगी. इस दौरान यह वलसाद, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, मनगांव, खेड़, चिपलून, सवर्दा, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजारोड, से आगे बढ़कर कुंदापुरा, उड्डपी, मुलकी सूरतखाल पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 09193 सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च और 28 मार्च को सूरत से शाम 7.50 बजे रवाना होगी. ये रात 12 बजे करमाली पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन वलसाद, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर, से आगे बढ़ते हुए थिविम होते हुए करमाली पहुंचेगी.

calender
08 March 2024, 10:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो