राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानिए गरज-चमक के साथ कब बरसेंगे बदरा

मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में झमाझम बारिश होने का आसार जताया है। ऐसे में बारिश के साथ ही बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगा सकता है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Shruti Singh
Shruti Singh

Rajasthan Weather: राजस्थान में बीते कई दिनों से गर्मी का प्रकोप जारी है। दोपहर के समय तेज धूप की वजह से तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि लोगों को इस गर्मी से जल्द ही राहत मिलेगी। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में झमाझम बारिश होने का आसार जताया है। ऐसे में बारिश के साथ ही बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगा सकता है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक कम प्रभाव का नया पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी की शाम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम बेल्ट में एक्टिव होगा। इसका असर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के आसपास देखने को मिलेगा। इससे यहां गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

1 मार्च तक जारी रहेगा बदलाव

मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम का मिजाज काफी बदल जाएगा और 1 मार्च तक कई जगहों पर काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में यहां गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी और बरसात होने की संभावना जताई गई है।

जयपुर समेत इन शहरों में नहीं होगी बारिश

IMD का अनुमान है कि जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। यहां मौसम साफ रहने की संभावना है।

मार्च के पहले सप्ताह में कंट्रोल रहेगा तापमान

राजस्थान में पिछले कुछ समय से लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में टेम्प्रेचर कंट्रोल रहेगा। इस दौरान तापमान में ज्यादा डाउनफॉल देखने को नहीं मिलेगा। तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहेगा। इस दौरान लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

गर्मी से किसान बेहाल

आजकल राजस्थान के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 या 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। दरअसल, पारा बढ़ने से पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है। बारिश होने से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे किसानों को भी राहत मिलेगी।

calender
27 February 2023, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो