रायपुर: सड्डू से लापता बच्‍ची की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझी, 14 साल का नाबालिग निकला हत्‍यारा

राजधानी के विधानसभा इलाके की सड्डू बीएसयूपी कालोनी स्थित वृंदावन गार्डन से लगभग एक हफ्ते पहले लापता हुई आठ साल की मासूम बच्ची की सेक्टर आठ मैदान में झाड़ियों के बीच मंगलवार रात को मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है

रायपुर, छत्तीसगढ़। घटना राजधानी के विधानसभा इलाके की सड्डू बीएसयूपी कालोनी स्थित वृंदावन गार्डन से लगभग एक हफ्ते पहले लापता हुई आठ साल की मासूम बच्ची की सेक्टर आठ मैदान में झाड़ियों के बीच मंगलवार रात को मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्ची का हत्‍यारा पड़ोस में ही रहने वाला 14 साल का नाबालिग निकला। वहीं बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी ने पहले मासूम के साथ दुष्‍कर्म किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्‍या कर दी।इस मामले का पुलिस जल्‍द ही राजफाश करेगी।

घटनास्थल पहुंचे कप्तान -

आपको बता दें कि बुधवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, डीएसपी क्राइम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा से घटना से जुड़े एक-एक संदेही से विस्तृत पूछताछ कर मामले का राजफाश करने के निर्देश दिए।

पुलिस अब तक बच्ची के पिता राजू यादव सहित करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में बच्ची की गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस भी दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सात दिसंबर की शाम से लापता मासूम बच्ची की जिस तरह से लाश को कपड़े और थर्माकोल में लपेट कर फेंका गया है, इससे आशंका यह जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या कहीं और की गई और फिर आरोपियों ने फंसने के डर से लाश झाड़ियों में फेंक दी।बता दें कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

नौ सदस्यीय विशेष टीम बनी -

मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। टीम में एक एएसपी, दो सीएसपी, दो डीएसपी और चार निरीक्षक शामिल है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा विशेष टीम गठित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। साथ ही साइबर यूनिट की टीम को भी लगाया गया है।

दो सौ से अधिक कैमरे खंगाले तब मिला क्लू -

पिछले 24 घंटे के अंदर विशेष जांच टीम ने सड्डू, शंकर नगर, दलदल सिवनी आदि इलाके में लगे करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। अधिकारियों का दावा है कि कुछ महत्वपूर्ण फुटेज पुलिस के हाथ लगे है। इसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। हत्या की घटना में करीबी के शामिल होने की आशंका है।

calender
15 December 2022, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो