रायपुर: लिफ्ट लेकर लूट करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, पिस्टलनुमा चाकू दिखाकर दी थी वारदात को अंजाम

कार में जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट लेकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रायपुर, छत्तीसगढ़। मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से है, जहां कार में जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट लेकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि चाकू देखने में बेहद ही अलग तरह का है। देखने में वह बिलकुल कट्टे की तरह है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आरोपी हेम कुमार उर्फ छोटा गजनी और चाहत कुमार सेन को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों को न केवल पकड़ा है बल्कि उनका जुलूस भी निकाला। बता दें राजधानी में लूट की वारदात आए दिन देखने को मिल रही है। वहीं पुलिस भी ऐसी वारदातों पर लगाम कसने के लिए तत्परता दिखा रही है।

दरअसल, राजेंद्र नगर थाने में प्रार्थी लच्छी प्रसाद यादव ने लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी। लच्छी प्रसाद चालक का कार्य करता है। वह 19 दिसंबर को बिलासपुर से अपने मालिक की मां का इलाज कराने के लिए वी वाय हॉस्पिटल आया था। प्रार्थी बुधवार सुबह करीब 03:30 बजे कार से चाय लेने पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास गया था।

जब चाय लेकर हॉस्पिटल वापस जाने लगा, इसी दौरान दो व्यक्ति पास आकर आगे तक छोड़ने के लिए बोले। जिस पर प्रार्थी दोनों व्यक्तियों को कार में पीछे वाली सीट में बैठा लिया। इसके बाद दोनों उसे पीछे से पकड़ लिया। अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी पर वार कर प्रार्थी के पास रखे बैग को लूट कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तार से पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी हेम कुमार उर्फ छोटा गजनी एवं चाहत कुमार सेन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया बैग और नकदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टलनुमा धारदार चाकू जब्त कर लिया।

खबरें और भी हैं...

बिलासपुर: शक ने उजाड़ दिया परिवार, पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा युवक

 

  •  
calender
22 December 2022, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो