सरकार कैसे चलाई जाती है मैं दिखा दूंगा महाराष्ट्र की लॉ एंड ऑर्डर पर गरजे राज ठाकरे

Raj Thackeray on law and order: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून का डर नहीं है. उन्होंने कहा, मैं इस बात के लिए पुलिस जिम्मेदार नहीं मानता बल्कि उनके ऊपर सरकार का दबाव होता है. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता मेरे हाथ में दे दो मैं दिखा दूंगा की सरकार कैसे चलाई जाती है.

calender

Raj Thackeray on Maharashtra law and order: अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. एक कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून का डर नहीं है और इस बात के लिए वो पुलिस को भी जिम्मेदार नहीं मानते हैं क्योंकि उनके ऊपर सरकार का दबाव होता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें 48 घंटे दे तो वो पूरे महाराष्ट्र से क्राइम को साफ कर देंगे.

दरअसल, राज ठाकरे महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की जनता से कहा कि एक बार भरोसा करके उनकी हाथ में सत्ता दे दे तब वो दिखाएंगे की सरकार कैसे चलाई जाती है. उन्होंने ये भी कहा, अगर जनता 48 घंटे दे तो कानून का डर क्या होता है वो आरोपियो को दिखा दुंगा. 

बालत्कार की घटना पर राज ठाकरे नाराज

महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में राज ठाकरे चुनावी प्रचार में राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र से लगातार कई बालत्कार की घटनाएं सामने आने लगी है. इन घटनाओं को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि ऐसी घटनाएं इस लिए हो रही है क्योंकि आरोपियों को कानून का कोई डर नहीं है. 

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे तेज हो रही है. इस बीच सभी पार्टियां चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी इस चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है और जीत चुनाव में जीतने के लिए रणनीति भी बना रही है.  राज ठाकरे ने अपने दो और उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.


First Updated : Saturday, 24 August 2024