होली के बीच राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात, रंग लगाने से इनकार करने पर गला घोटकर हत्या

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान के दौसा जिले में होली से पहले तीन लोगों को उस पर रंग लगाने से रोकने पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. बुधवार को राल्वास गांव निवासी अशोक, बबलू और कालूराम मृतक हंसराज पर रंग लगाने के लिए स्थानीय पुस्तकालय पहुंचे. पुलिस के अनुसार हंसराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजस्थान के दौसा जिले में होली से पहले एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 25 वर्षीय युवक की सिर्फ इस वजह से हत्या कर दी गई क्योंकि उसने जबरन रंग लगाने का विरोध किया था. यह घटना रालवास गांव की है, जहां तीन युवकों ने मिलकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक हंसराज की बेरहमी से पिटाई की और गला घोंटकर उसकी जान ले ली. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ हाईवे जाम कर मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग की.

होली खेलने से इनकार करना पड़ा भारी  

बुधवार को दौसा के रालवास गांव में रहने वाले अशोक, बबलू और कालूराम नाम के तीन युवक एक स्थानीय लाइब्रेरी पहुंचे, जहां हंसराज पढ़ाई कर रहा था. वे उसे जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया. इस पर गुस्साए युवकों ने उसकी लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद एक आरोपी ने उसका गला घोंटकर मौके पर ही उसकी जान ले ली.  

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम  

घटना के बाद हंसराज के परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर शव के साथ प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. वे पीड़ित परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन देर रात 1 बजे तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर शव हटाया गया.

महाराष्ट्र में भी होली पर विवाद

इसी तरह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में होली खेलते समय 17 वर्षीय लड़के पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. घटना डोंबिवली इलाके की है, जहां एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बच्चे पानी के गुब्बारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक गुब्बारा पास खड़े एक व्यक्ति पर गिर गया. गुस्से में उसने लड़के को तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

calender
14 March 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो