राजस्थान: दशहरा पर्व से पूर्व ही भूडारा बाजार में रावण का पुतला बनाने में जुटे कारीगर

शारदीय नवरात्रा से ही शुरू हुए त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हर कोई अपनी आय बढ़ाने के स्रोतों को लेकर तैयारियों में जुटा है दशहरे पर्व को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों करौली जिला मुख्यालय के भूडारा बाजार में भी कारीगर दशहरे पर्व को लेकर रावण के पुतला बनाने के कार्य में तल्लीन नजर आए। हालांकि जन भारत टाइम्स टीम के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कोरोना काल की वजह से पुतला निर्माण कार्य के धंधे को 2 वर्ष से ठप पड़े होने सहित इस वर्ष पुतला बनाने के आसार बढ़ने पर जिले में लागू 144 धारा ने ग्रहण लगा दिया जिससे पुतला बनाने की कारीगरी इन दिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने सहित रोजी रोटी के संकट इन कारीगरों के परिवारों को सामना करना पड रहा हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: राजेन्द्र प्रसाद, (करौली, राजस्थान)

शारदीय नवरात्रा से ही शुरू हुए त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हर कोई अपनी आय बढ़ाने के स्रोतों को लेकर तैयारियों में जुटा है दशहरे पर्व को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों करौली जिला मुख्यालय के भूडारा बाजार में भी कारीगर दशहरे पर्व को लेकर रावण के पुतला बनाने के कार्य में तल्लीन नजर आए। हालांकि जन भारत टाइम्स टीम के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कोरोना काल की वजह से पुतला निर्माण कार्य के धंधे को 2 वर्ष से ठप पड़े होने सहित इस वर्ष पुतला बनाने के आसार बढ़ने पर जिले में लागू 144 धारा ने ग्रहण लगा दिया जिससे पुतला बनाने की कारीगरी इन दिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने सहित रोजी रोटी के संकट इन कारीगरों के परिवारों को सामना करना पड रहा हैं।

भूडारा बाजार स्थित पुतला बनाने के पुस्तैनी कारीगर बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि रावण के छोटे से बड़े पुतलों का निर्माण पुश्तैनी काल से करते हुए आ रहे हैं उन्होंने अभी तक सैकड़ों की तादाद में करौली हिंडौन एवं गंगापुर तक 11,21, 31,51 एवं 71 फीट तक के रावण के पुतलों के निमार्ण कार्य करते हुए कारीगरी से दम पर मूर्त रूप देकर दशहरे पर दहन के लिए तैयार किया जा चुका है लेकिन कोरोना काल के बाद से ही इनका यह मूल कार्य 2 वर्ष से ठप पड़े होने के कारण इस वर्ष दशहरे पर पुतला निर्माण कार्य की आस जगने सहित अच्छी आय के स्रोतों को करौली में 2 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक दंगे के कारण जिले में फिलहाल लागू की गई, धारा 144 के कारण रावण दहन के कार्यक्रम निरस्त होने के चलते इनको आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने सहित परिवार की रोजी-रोटी का संकट सता रहा है हालांकि 3 अक्टूबर सोमवार को 3 फुट ऊंचाई का रावण का पुतला बनाने का ऑर्डर मिलने पर 2 घंटे में कागज के गत्ते से निर्मित 3 फुट ऊंचाई के रावण के पुतले का निर्माण कारीगर द्वारा करने पर उनकी कारीगरी की आसपास के लोगों ने प्रशंसा की।

calender
04 October 2022, 06:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो