राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर सेंट्रल जेल से आया कॉल
Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिली है. इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जबकि विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.

Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa: राजस्थान में के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिली है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने इस धमकी को गंभीर बताते हुए कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
विधानसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने इस घटना को चिंताजनक करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री भजनलाल के बाद अब उपमुख्यमंत्री को भी जेल से धमकी मिल रही है. यह राज्य की कानून व्यवस्था की असली तस्वीर पेश करता है. अगर वरिष्ठ नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों के लिए क्या उम्मीद की जा सकती है?"
जयपुर सेंट्रल जेल से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा जी को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है l
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) March 26, 2025
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल जी के बाद आज उपमुख्यमंत्री जी को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का एक आईना है l प्रदेश में…
जेलों में मोबाइल फोन की मौजूदगी पर सवाल
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और सरकार को इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. जूली ने जेलों में मोबाइल फोन की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा, "आखिर अपराधी जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं? यह प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है."
जयपुर पुलिस ने शुरू की जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल मिला था, जो जयपुर सेंट्रल जेल से किया गया था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह कॉल किसने किया और जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा.