Rajasthan: धौलपुर में बड़ा सड़क हादसा: बस-टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 8 बच्चे भी शामिल हैं. यह दुखद घटना बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बारी में रविवार को एक यात्री बस और एक टेम्पो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में आठ बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनीपुर के निकट उस समय घटी जब यात्री एक विवाह पूर्व समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में पांच लड़के, तीन लड़कियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.टक्कर के बाद का मंजर बेहद भयावह था.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए. घटना के तुरंत बाद, हाईवे से गुजर रहे लोग और स्थानीय निवासी मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की.

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

हादसे में जिन 11 लोगों की जान गई, जिसमें पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. टेंपो में सवार लोग धौलपुर के बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे. वे सभी बरौली गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम (भात समारोह) में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.

पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी. इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है. मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा दुख और गुस्सा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

calender
20 October 2024, 08:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो