Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बारी में रविवार को एक यात्री बस और एक टेम्पो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में आठ बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनीपुर के निकट उस समय घटी जब यात्री एक विवाह पूर्व समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में पांच लड़के, तीन लड़कियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.टक्कर के बाद का मंजर बेहद भयावह था.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए. घटना के तुरंत बाद, हाईवे से गुजर रहे लोग और स्थानीय निवासी मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की.
हादसे में जिन 11 लोगों की जान गई, जिसमें पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. टेंपो में सवार लोग धौलपुर के बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे. वे सभी बरौली गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम (भात समारोह) में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ लोगों की जान बचाई नहीं जा सकी. इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है. मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा दुख और गुस्सा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. First Updated : Sunday, 20 October 2024