Rajasthan: राजीविका महिलाओं के साथ जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने बनाए आयुर्वेदिक लड्डू

राजसमंद जिले के रेलमगरा में संचालित परियोजना राजीविका के क्लस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की प्रदेश भर में बढ़ रहे लंपी वायरस संक्रमण से स्वस्थ गोवंश के बचाव हेतु तथा पीड़ित गायों के उपचार के मद्देनज़र आज रेलमगरा के कुरज क्लस्टर में आयुर्वेदिक लड्डू तैयार कर गायों को खिलाया गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्टर- हस्ती मल साहू,राजसमंद

राजसमंद जिले के रेलमगरा में संचालित परियोजना राजीविका के क्लस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की प्रदेश भर में बढ़ रहे लंपी वायरस संक्रमण से स्वस्थ गोवंश के बचाव हेतु तथा पीड़ित गायों के उपचार के मद्देनज़र आज रेलमगरा के कुरज क्लस्टर में आयुर्वेदिक लड्डू तैयार कर गायों को खिलाया गया।

इसमें जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाज सेवी माधव लाल जी जाट, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार चौधरी, कैलाश गोस्वामी ,पुष्कर सालवी,कलस्टर अध्यक्ष केसर कुमावत, मीना जाट ,चांदनी रैगर, आदि समूह की महिला उपस्थित रही।

इसके साथ ही गोपालकों में लड्डू वितरित कर प्रशासन द्वारा संचालित आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित गायों के उपचार हेतु भेजने को लेकर जन जागरूकता भी फैलायी गयी।

calender
22 September 2022, 03:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो