Rajasthan: आमेट मेले में उमड़ा जन सैलाब, देर रात तक चली भजन संध्या, हजारों दर्शक थे मौजूद

राजसमंद के सांस्कृतिक मेले में दूसरे दिन मेले में हजारो की तादाद में महिला व पुरुषों ने खूब जमकर खरीददारी की। वहीं, बच्चे और महिला,पुरुष मेले में लगे डॉलर चकरी में झूलने में मशगुल नजर आए। देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम की रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्टर- हस्ती मल साहू,राजसमंद

राजसमंद के सांस्कृतिक मेले में दूसरे दिन मेले में हजारो की तादाद में महिला व पुरुषों ने खूब जमकर खरीददारी की। वहीं, बच्चे और महिला,पुरुष मेले में लगे डॉलर चकरी में झूलने में मशगुल नजर आए। देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम की रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी जिसमें गायिका सोनू सिसोदिया,मधुबाला राव,गायक सुरेश गहलोत,डीजे किंग श्रवण सेंदरी द्वारा अलग अलग भजन गाएं।

वहीं कॉमेडी किंग दिनेश छेल्ला द्वारा अपनी टूटी-फूटी भाषा से वहां पर मौजूद हजारों दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया,वहीं डांसर गरिमा चोपड़ा,लकी उड़ान,भवर लेंगा द्वारा अपने अपने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक चली इस भजन संध्या में नगर पालिका चेयर मेंन कैलाश मेवाड़ा,आमेट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल,नगर पालिका ईओ गोपाल कृष्ण माली सहित सभी पार्षद व हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद थे।

कार्यक्रम का मंच संचालक डाल चंद कुमावत ने किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले में चप्पे-चप्पे पर भारी मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

calender
22 September 2022, 02:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो