Rajasthan: नवरात्रि महोत्सव में भेरु बावजी की झांकी से भक्तिमय हुआ सदर बाजार, लगा श्रद्धालुओं का तांता

राजसमंद जिले के झोर गांव में शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम जोरो के साथ चल रहा है। इसमें प्रतिदिन जय सियाराम ग्रुप मंडल के कलाकारों द्वारा रोजाना विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।

संवाददाता-हस्ती मल साहू,राजसमंद

राजसमंद जिले के झोर गांव में शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम जोरो के साथ चल रहा है। इसमें प्रतिदिन जय सियाराम ग्रुप मंडल के कलाकारों द्वारा रोजाना विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं।

बीती रात्रि को कलाकार हस्ती मल साहू एंड पार्टी द्वारा भेरुजी बावजी की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई इसमें जैसे ही पांडाल में झांकी आई प्रभु श्री भैरवनाथ के जयकारे से पंडाल गूंज उठा भेरुजी रुण झुण बाजे रे थारे गुगरा...सहित विभिन्न धार्मिक भजनों पर जोरदार प्रस्तुति पर कई महिला पुरुष भावुक भी हुए। कार्यक्रम में बीच-बीच में गरबा नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक ने डांडिया खनकाएं। जय सियाराम ग्रुप के कलाकारों द्वारा अन्य नाटक की गतिविधियां करके मौके पर सैकड़ों दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।

वहीं इन दिनों पांडल में गरबा पूरी तरह परवान पर चल रहे हैं ।कार्यक्रम में नेगडिया खेड़ा, फुकीया, गोवलिया, देवली, सहित आसपास के कई भक्तगण बड़े चाव के साथ कलाकारों के खेल देखकर रोमांचित हो रहे हैं। प्रतिदिन माता की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

calender
01 October 2022, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो