राजस्थान के पाली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं। दरअसल, सादड़ी थाना इलाके के मुंडारा चारभुजा मंदिर के पीछे झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला। मासूम के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने नवजात को पत्थर के बीच पड़ा हुआ देखा। उनका कहना है कि बच्चे के सिर पर भी काफी चोटें थी। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात ने नवजात शिशु को झाड़ियों के बीच फेंक दिया था। बच्चे के शरीर पर भी कांटे लगे हुए थे। वहीं उसे अस्पताल लाने के बाद सिर में टांके लगाने पड़े। इसके साथ ही पुलिस ने अब इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई हैं।
खबरें और भी हैं...
भीलवाड़ा: दो स्कूटी सवार ने की फायरिंग, एक युवक की मौत First Updated : Friday, 02 December 2022