Rajasthan: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, नीचे खेल रहे बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

झालावाड़ जिले के अकलेरा रीछवा मार्ग पर खेतों पर बने मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया. नीचे खेल रहे दो बच्चे लाइन की चपेट में आ गए और उन्हें करंट लग गया. इस घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मकानों के ऊपर से गुजर रही एक हाइंटेशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. इस दौरान नीचे गली में खेल रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. 

खेत के पास बने मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा झालावाड़ जिले के अकलेरा से रीछवा मार्ग हुआ. यहां खेतों के पास बने मकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. खेत के पास बने मकान के बाहर दो बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे आ गिरी. लाइन गिरती ही बच्चे करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया.

 

इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अकलेरा थाना पुलिस के अनुसार, रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों के पास बने मकानों में रहते हैं. उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. आज सुबह तार टूटकर नीचे आ गिरा. इस दौरान वहां खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों शवों को अकलेरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया है.

ग्रामीणों में गुस्सा

इस घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन इसकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मियों द्वारा मरम्मत नहीं की जाती. इसी वजह से हादसे हो जाते हैं. पहले भी हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग हुई थी, जिसकी शिकायत की गई थी, लेकिन डिस्कॉम कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. आज दर्दनाक हादसा हो गया. परिजनों ने मुआवजे की भी मांग की है.

calender
29 December 2024, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो