राजस्थान: शिवजी के तांडव नृत्य पर शिवमय हुआ झोर का सदर बाजार, जयकारे से माहौल धर्ममय
राजसमंद जिले के झोर गांव के सदर बाजार में चल रहे शारदीय नवरात्र के चौथे रात्रि को जय सियाराम मंडल ग्रुप के कलाकारों ने गरबा पंडाल के दौरान एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
संवाददाता- हस्ती मल साहू,राजसमंद
राजसमंद जिले के झोर गांव के सदर बाजार में चल रहे शारदीय नवरात्र के चौथे रात्रि को जय सियाराम मंडल ग्रुप के कलाकारों ने गरबा पंडाल के दौरान एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
बीती रात्रि को जय सियाराम ग्रुप मंडल के कलाकार शिव का किरदार कर रहे हस्तीमल साहू एंड पार्टी द्वारा बम -बम भोले शिव लहरी की प्रस्तुति पर शिव जी का जोरदार तांडव नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस आयोजन पर शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारे से माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया।
कलाकारों द्वारा गरबा पांडाल में शिव नृत्य के बाद देव नारायण के बगड़ावत की प्रस्तुति दी गई जिसमें कलाकारों ने भोपा भाव सहित विभिन्न प्रकार की कलाकारी दिखाकर दर्शकों को देर रात तक रोके रखा। वहीं कार्यक्रम में बीच-बीच में युवक युवतियों सहित नन्हे-मुन्ने बालकों एवं महिलाओं ने भी डांडिया खनकाएं।
कार्यक्रम देखने के लिए नेगडिया खेड़ा ,फुकीया, रकमपुरा, गोवलिया, देवली सहित आसपास के कई दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रम देखने का लुफ्त उठाया। गरबा पंडाल में चारो-ओर दर्शकों की भारी भीड़ जमा थी। कार्यक्रम पूरा होने के बाद विशेष आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। गरबा पांडाल के चहुओर दर्शको की भारी भीड़ रही।