Rajasthan: झोर के मुरड़ा चौराहा पर राणापुंजा प्रतिमा का अनावरण व प्रतिभा सम्मान समारोह 30 अक्टूबर को होगा

भील समाज विकास समिति व राणा पूंजा भील नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में राणा पूंजा भील प्रतिमा का अनावरण तथा भील समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 30 अक्टूबर को मुरडा चौराहा पर होगा।

संवाददाता- हस्ती मल साहू,राजसमन्द

भील समाज विकास समिति व राणा पूंजा भील नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में राणा पूंजा भील प्रतिमा का अनावरण तथा भील समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 30 अक्टूबर को मुरडा चौराहा पर होगा।

आमेट मे आज यानि 20 अक्टूबर को राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद राणा पूंजा नवयुवक मण्डल मुरडा तहसील आमेट के संयुक्त तत्वावधान में मुरडा चौराहा स्थित राणा पूंजा भील सर्कल पर भील समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें 30अक्टूबर 2022 को राणा पूंजा भील प्रतिमा अनावरण समारोह और भील समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिन्होंने 10 वी कक्षा में 60% 12 वी कक्षा में 60%तथा डिप्लोमा कोर्स बीएसटीसी, बीए बीएड, बीएसी बीएड , बीए बी कॉम एल एल बी, न्यू शिक्षक , पुलिस कांस्टेबल भर्ती,या अन्य नई डिग्रीधारी को मेमोन्टो,प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान कर सम्मानित करने पर चर्चा की गई।

इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री अर्जून लाल बामनिया ,राजसमंद सांसद दिया कुमारी , विशिष्ट अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ,राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी जाट,भीलवाड़ा जिला प्रमुख वरजी देवी भील , राष्ट्रीय संस्थापक छीतर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल, प्रदेश महासचिव गंगाराम, प्रदेश सचिव गुलाब चन्द होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उदयलाल भील करेंगे ।

calender
20 October 2022, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो