राज्यसभा चुनाव: सोमवार से बीजेपी करेगी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी

सोमवार को जयपुर के जामडोली में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे। शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी विधायकों को रविवार रात तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए थे।

जयपुर। सोमवार को जयपुर के जामडोली में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे। शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी विधायकों को रविवार रात तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए थे। वहीं सोमवार दोपहर यह सभी विधायकों को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बुलाया गया है। जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत कुछ प्रमुख नेता उन्हें संबोधित करेंगे। वहां से ही वे जामडोली स्थित एक होटल रिसोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है। भाजपा 10 जून तक ही विधायकों को बाड़ेबंदी में रखेगी।

नाराज विधायक बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर के लिए रवाना

पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे विधायक वाजिब अली, गिर्राज सिंह मलिंगा, संदीप यादव, लाखन मीना और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर रवाना हो गए है। कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी उदयपुर के लिए रवाना हो गए है। उल्लेखनीय इन सभा विधायकों ने शनिवार देर रात सीएम गहलोत से मुलाकात की थी। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले ही उदयपुर के 7 सितारा होटल में अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी थी।

संख्या बल कांग्रेस के पक्ष में, तीनों सीट जीतने के आसार

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक है। इनमें कांग्रेस के खुद के विधायक 108 है जबकि आरएलडी के एक विधायक डॉ सुभाष गर्ग सरकार में मंत्री हैं। इस तरह कांग्रेस के 109 विधायक हुए। इसी तरह भाजपा के 71 विधायक,आरएलपी के 3 विधायक,बीटीपी के 2 माकपा के 2 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। राज्यसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को जीत के लिए प्रथम वरीयता के 41 वोट चाहिए। कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। इनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवाड़ी शामिल हैं। जबकि भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी के रूप में एक और डॉ. सुभाष चंद्रा के रूप में भाजपा निर्दलीय समर्थित उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस के लिए राहत की बात यह है पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे 6 विधायक आज बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर रवाना हो गए है।

Topics

calender
05 June 2022, 07:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो