जागरण में हुई चाकूबाजी में घायल लोगों का राज्यवर्धन सिंह ने लिया जायजा

Jaipur News:जयपुर में जागरण के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई, जिसमें चाकूबाजी से करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jaipur News: करणी विहार थाना इलाके में बीती देर रात को जागरण और खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू बाजी होने का मामला सामने आया है. बीती रात को करणी विहार थाना इलाके की रजनी विहार में एक मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शरद पूर्णिमा का जागरण और खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें जागरण के दौरान कहासुनी होने के बाद अपने साथियों को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. हमले में करीब 10 लोग घायल हो गए.

घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती  कराया गया है, जहां पर चाकूबाजी में घायल लोगों का राज्यवर्धन सिंह ने लिया जायजा. उनसे उनका हालचाल लिया.और मामले की पूरी जानकारी भी ली. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो