Kolkata rape murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले में किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस केस को लेकर हो रहे प्रदर्शन के जरिए मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. बता दें कि कलकत्ता में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर हुआ था. शुक्रवार सुबह आरजी कर हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह नाइट ड्यूटी पर थीं. उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूट गई थी. इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि पुलिस में सिविल वालंटियर के तौर पर काम करने वाले संजय रॉय ने 8-9 अगस्त की रात को ये कृत्य किया है.
इस बीच केस पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'मामले की सीबीआई जांच हो रही है. मैंने जो कहा था वो ये था कि देश में कई अन्य घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस एक घटना को हाईलाइट किया जा रहा है और टीवी चैनल पिछले 8-10 दिनों से यही खबर दिखा रहे हैं. क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां (पश्चिम बंगाल) विपक्ष (टीएमसी) की सरकार है?' टिकैत ने आगे कहा, 'यहां तक कि पंजाब से भी लिंक जोड़े जा रहे हैं. विपक्षी सीएम जेल में रहेंगे. लेकिन अगर वही लोग सरकार (भाजपा) में शामिल हो जाते हैं तो वे ठीक हो जाते हैं.'
इस बीच टिकैत के बयान को बीजेपी ने शर्मनाक बताया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को कहा, 'यह सबसे शर्मनाक बयान है जो राकेश टिकैत जैसे व्यक्ति दे सकते हैं और वह भी तब जब राहुल गांधी कहते हैं कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या का पूरा मामला ध्यान भटकाने वाला है. उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ एक साजिश है, पिछले 10 दिनों से यह दुष्प्रचार किया जा रहा है.’
First Updated : Wednesday, 21 August 2024