Raksha Bandhan 2022: इन तीन राज्यों में आज से महिलाओं के लिए बस का सफर होगा फ्री
देशभर में रक्षाबंधन के अवसर पर तीन राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। आज से तीन राज्यों में महिलाओं के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। आज से 48 घंटो तक महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री में सफर सकेगी।
देशभर में रक्षाबंधन के अवसर पर तीन राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। आज से तीन राज्यों में महिलाओं के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। आज से 48 घंटो तक महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। इन तीन राज्यों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड शामिल है।
योगी सरकार ने 48 घंटों के लिए फ्री किया सफर
रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं को फ्री सफर करने का तोहफा दिया है। महिलाओं के लिए यह सेवा 48 घंटों तक रहेगी। यह सुविधा 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को अगले 48 घंटे के लिए, सरकारी बसों में आज रात्रि 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2022
हरियाणा में फ्री बस सेवा
हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज बसों में 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से महिलाओं के लिए सफर फ्री कर दिया है। इसके अलावा 40 अतिरिक्त बसों की भी सुविधा बस स्टैंड पर की गई है। इसके अलावा हरियाणा सरकार बस स्टैंड्स पर फ्लाइंग टीम के कर्मचारियों की भी तैनाती करेगी।
उत्तराखंड में फ्री बस सेवा
पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने भी रक्षाबंधन पर माताओं और बहनों के लिए 24 घंटों तक रोडवेज बस की सेवा को फ्री कर दिया है। उत्तराखंड में 10 अगस्त रात 12 बजे से 11 अगस्त रात 12 बजे तक यह सुविधा जारी रहेगी।
और पढ़ें
Raksha Bandhan 2022: बहनें अपने हाथों पर सजाएं ये मेहंदी डिजाइन