Ram Mandir Opening: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से चल रही है. वहीं आने वाले 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी बीच आज श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की एक अहम बैठक होने वाली है. जबकि इस बैठक में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. कहा जा रहा है कि, इस बैठक में रामलला की मूर्ति को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ये अहम बैठक बताई जा रही है, जिसका आयोजन अयोध्या में ट्रस्ट के दफ़्तर में किया गया है. इस बैठक में भगवान रामलला की मूर्ति के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों, पूजन विधि की समीक्षा की जाएगी. इसके अतिरिक्त इस बैठक में आने वाले 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक में तय किया जाएगा कि, रामलला की कौन सी मूर्ति गर्भगृह में लगाई जाए.
राम मंदिर में प्रभु रामलला की अनेक पत्थरों से तीन मूर्तियां बनाई गई है, जो करीब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. साथ ही ट्रस्ट इन मूर्तियों में से किसी एक प्रतिमा का आज चयन करेगी, जिसमें भगवान राम की पांच वर्ष की छवि कैसी होनी चाहिए इस पर चर्चा की जाएगी. ट्रस्ट ने बताया कि, भगवान जिस रूप को स्वीकार करेंगे उसी प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा.
इतना ही नहीं राम मंदिर के उद्घाटन का समय बहुत ही नजदीक है, जबकि मकर संक्रांति के बाद मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की शुरुआत कर दी जाएगी. जो कि प्राण प्रतिष्ठा तक चलती रहेगी, इस समारोह के लिए 4000 संतों के साथ-साथ देश के तमाम वीवीआईपी मेहमानों को निमंत्रण देकर बुलाया गया है.
First Updated : Thursday, 28 December 2023