Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में लगीं है. लेकिन वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है. बीजेपी ने अपने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. जिसमें एक पूर्व कैबिनेट मंत्री और चौटाला परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने उन नेताओं को पार्टी से बाहर किया है, जो टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं. हरियाणा में बीजेपी ने अपने 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है. यह सभी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का नाम भी शामिल है.
इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. चित्रा सरवारा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवल, वीरेंद्र घोघड़िया, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत गुलिया, शारदा राठाैड़, ललित नागर और सतवीर भाना पर कांग्रेस ने कार्रवाई की है.
रणजीत चौटाला ने भाजपा छोड़ने का फैसला तब किया, जब उन्हें पार्टी ने रानिया से टिकट नहीं दिया. रानिया, वह सीट है, जिसका उन्होंने निर्दलीय विधायक रहने के दौरान विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था. चौटाला ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने से पहले विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. उन्होंने हिसार से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा की हरियाणा इकाई ने कहा कि उसके प्रमुख मोहन लाल बड़ौली ने इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. चौटाला के अलावा संदीप गर्ग (लाडवा से चुनाव लड़ रहे), जिले राम शर्मा (असंध), देवेंद्र कादियान (गन्नौर), बचन सिंह आर्य (सफीदों), राधा अहलावत (महम), नवीन गोयल (गुरुग्राम) और केहर सिंह रावत (हथीन) को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित कर दिया गया है. First Updated : Monday, 30 September 2024