रामपुर: हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से उगाही करने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ऐसा मामला आया सामने जिसमें भोले भाले लोगों पर फंसा कर उनसे पैसा लेने का का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि मामला यह था कि जिसमें सेक्स के नाम पर लोगों को पहले तो फसाया जाता है फिर उसके बाद मामला खत्म करने के लिए भारी भरकम रकम एठीं जाती है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ऐसा मामला आया सामने जिसमें भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे पैसा एंठ लिया जाता था । जानकारी के मुताबिक लोगों को पहले सेक्स के नाम पर फंसाया जाता था, फिर उसके बाद मामला खत्म करने के लिए भारी भरकम रकम एंठी जाती है। ऐसे मामलों पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अभियान चलाया गया और इसी के तहत एक ऐसे हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया गया जिसके द्वारा कई लोगों को अपना शिकार बनाया गया है

इस बात की जानकारी रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला को खबर मिली थी कि जनपद में एक ऐसा गैंग सक्रिय है। जिसमें शामिल महिलाओं महिलाओं द्वारा पहले तो झांसा देकर सेक्स किया जाता है और फिर उसके बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए भारी भरकम रकम एंठ ली जाती है। गैंग का पता लगाने की जिम्मेदारी अनुज चौधरी और सिविल लाइंस कोतवाल कृष्ण अवतार को दी गई जिसके बाद दोनों ही पुलिस अधिकारियों ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए इस गैंग का पर्दाफाश कर डाला है। 

आरोप है सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित सेंट पॉल स्कूल के निकट एक कॉलोनी में देव व्यवहार का अवैध धंधा चल रहा था जिसकी सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दो युवतियों सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके कई साथी भागने में फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 11 हजार रुपए से अधिक की नगदी के अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं । घटना का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस कप्तान ने अपने शब्दों से मातहतों की पीठ भी थपथपाई है।

खबरे और भी हैं................

यूपी के इन 107 IAS अफसरों का प्रमोशन, नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को मिली ये अहम जिम्मेदारी

calender
28 December 2022, 05:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो