Rampur: पुणे से साईकिल यात्रा पर निकली पूजा रामपुर पहुंची

योग मेरा कर्म है और एकता मेरा धर्म है इसी थीम के साथ निकली पापा की बिटिया पूजा, पूजा जो पुणे से साइकिल यात्रा शुरू की है जो अलग-अलग शहरों से होती हुई आज रामपुर पहुंची जहां पर समाजसेवी शिक्षिका शहनाज़ रहमान ने पूजा का जोरदार स्वागत किया

Janbhawana Times

रिपोर्ट- सुरेश कुमार (रामपुर, यूपी)

रामपुर, यूपी: योग मेरा कर्म है और एकता मेरा धर्म है इसी थीम के साथ निकली पापा की बिटिया पूजा, पूजा जो पुणे से साइकिल यात्रा शुरू की है जो अलग-अलग शहरों से होती हुई आज रामपुर पहुंची जहां पर समाजसेवी शिक्षिका शहनाज़ रहमान ने पूजा का जोरदार स्वागत किया और अपने आवास पर उनको ठहरने के लिए रखा पूजा अपने स्वागत से काफी गदगद नजर आई। पूजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मेरा इस राइट का उद्देश्य है योग मेरा कर्म है और एकता मेरा धर्म है।

पूजा ने बताया उन्होंने गौरीकुंड में एक पोयम बोला था हिंदू हो या मुस्लिम ईसाई या पारसी बौद्ध जैन हो या यहूदी प्यार से इस बार से आज से सबसे पहले इंसान हैं हम इसी मैसेज को फॉलो करते हुए मैं यह साइकिल यात्रा निकाल रही हूं अभी मैं बिजनौर से साइकिल चला कर आई हूं लगभग 5 से 6 घंटे साइकिल चलाई है बिजनौर थाने में नूरपुर थाने में मुरादाबाद थाने में जहां पर स्टैम्प कराना पड़ता है मेम ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया और मैं उनका दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं और मुझे रामपुर आ कर बहुत अच्छा लगा।

समाजसेवी शहनाज रहमान ने बताया कि, आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस है इस मौके पर इस बच्ची का इंतजार करना इसका स्वागत करना यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है मैं आज अपने आप को बहुत ही गौरवशाली महसूस कर रही हूं मेरे अंदर हिंदू मुसलमान की कोई भावना नहीं है जो टैलेंटेड है मैं उसकी कदर करती हूं खासकर लड़कियों में जो टैलेंट होता है मैं उसकी कदर ज्यादा करती हूं।

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag