संवाददाता- सुरेश कुमार
रामपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, आज देशभर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में स्कूल कॉलेज के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के तहत कई किलोमीटर तक लंबी दौड़ लगाई है कार्यक्रम की अगुवाई सीएमओ डॉक्टर एस पी सिंह द्वारा की गई है।
रामपुर की गांधी समाधि पर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं एकत्र हुए जहां पर सीएमओ डॉ एस पी सिंह द्वारा उनको हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी के तहत रेस लगवाई गई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह सिलसिला यहीं नहीं थमा और कार्यक्रम आगे बढ़ा। जिसके बाद महात्मा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में रेस के समापन के बाद सभी ने देश की अखंडता और एकता की शपथ ली इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, स्पोर्ट्स अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे।
और पढ़े...
देवरिया: छठ घाट में नहाने गए छात्र की डूबने हुई मौत
First Updated : Monday, 31 October 2022