Ranchi: तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले तय किया था कि महीने में एक बार आकर पार्टी का काम देखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटानें का है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले तय किया था कि महीने में एक बार आकर पार्टी का काम देखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटानें का है।

राष्ट्रीय जनता दल (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को रांची पहुंचे है। जहां पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। तेजीस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को सबसे ज्यादा खतरा ओल्ड या एकीकृत बंगाल में शामिल बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के राज्यों से लग रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले तय किया था कि महीने में एक बार आकर पार्टी का काम देखेंगे। हमारा मकसद है कि सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटाने का काम करें। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां हमने गठबंधन बनाया और भाजपा भाग गई। बिहार से भी भाजपा भाग गई।

तेजस्वी यादव ने एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि अभी जो सर्वे आया है। उसमें इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वो झारखंड में भी पार्टी संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे है। आने वालों दिनों में यहां बदलाव दिखेगा।

calender
11 February 2023, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो