Agra News: दिवाली का त्योहार नजदीक है. लोगों ने मिठाई-ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी शुरू कर दी है. विक्रेता इनका वजन डिब्बे सहित कर रहे हैं. जबकि शासन से सख्त आदेश है कि खाद्य वस्तु के साथ डिब्बे का वजन नहीं किया जाए. पकड़े जाने पर बाट माप विभाग 50 हजार रुपये तक जुर्माना का वसूल सकता है.

विभाग इस बारे में ग्राहकों को जागरूक भी कर रहा है. लोगों से बिल लेने की अपील की जा रही है. दिवाली के समय दुकानदार मिठाई के डिब्बे मोटे गत्ते से बनवाते हैं. जिनका वजन 150 से 200 ग्राम तक होता है. दुकानदार डिब्बे के वजन के साथ मिठाई का वजन करते हैं.