बिहार: रविशंकर प्रसाद ने कहा कौन हैं राहुल गांधी? बिहार बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को घेरा
बिहार: बिहार के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि कौन हैं राहुल गांधी? पढ़ें उनका पूरा बयान.
बिहार: बिहार के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को पहचानने से इंकार कर दिया है. "सांसद ने अपने बयान में कहा कि यह राहुल गांधी हैं कौन? सांसद ने कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने वाली थी पर हम सब जानते हैं कि क्या हुआ है. राहुल ने छत्तीसगढ़ में भी कहा था कि हमारी सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के समय भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम इस बार जवाब देंगे मगर क्या हुआ आप सभी जानते हैं."
कांग्रेस पर रविशंकर की बयानबाजी
रविशंकर प्रसाद कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि कांग्रेस ने राज्यों में एक नहीं बल्कि कुल 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाए है. जिसमें अकेले 50 बार इंदिरा गांधी का नाम शामिल है. उत्तरप्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, राजस्थान में सरकार गिरा दी गई. कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी भी लगवाई. उस दौरान नेता लालू यादव जेल में बंद थे, मगर आज वो भी कहते फिरते हैं कि देश का संविधान खतरे में है. सांसद आगे कहते हैं कि कांग्रेस और राजद के लोग कहते हैं कि बीजेपी आई तो संविधान बदल देगी. मगर पिछले10 साल से एनडीए की सरकार है, मगर संविधान को हाथ तक नहीं लगाया गया है.
#WATCH | Patna, Bihar: On Congress MP Rahul Gandhi, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "He says something every day. Who is this Rahul Gandhi? During MP elections, he said Congress will form government in the state. We all know what happened. He made a similar statement during the… pic.twitter.com/hQOWjOBkgi
— ANI (@ANI) April 30, 2024
रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर की चर्चा
सांसद रविशंकर प्रसाद तीन तलाक खत्म करने के बारे में चर्चा करते हुए कहते हैं कि दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले रामनाथ कोविंद के अलावा आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया गया. संविधान शाश्वत है. बीजेपी हर वक्त आरक्षण के पक्ष में है, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण वही रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि संविधान अगर असुरक्षित है तो केवल कांग्रेस और उनके साथी पार्टियों की वजह से.