एटा में तेज धमाके के साथ अचानक फट गई RCC सड़क, घटना का लाइव वीडियो CCTV में कैद
देशभर में भीषण गर्मी कहर बनकर बरस रही है. इस बीच एटा जिले के अलीगंज कस्बे से एक चौंकाने वाला घटना सामने आया है. यहां तेज धमाके के साथ आर सी सी सड़क फटने से रोड में छह फूट दरार आई है. घटना का लाइव वीडियो CCTV में कैद हुआ है.
देशभर में तापमान का पारा हाई लेवल पर पहुंच गया है जिसकी वजह से हर कोई बेचैन है. इस बीच एटा जिले के अलीगंज कस्बे में सड़क फटने की घटना सामने आई है. अलीगंज कस्बे के मुस्तफा सब्जी मंडी के समीप बनी एक किराना की दुकान के सामने अचानक जोरदार धमाके के साथ आरसीसी से बनी सड़क फट गई.
धमाका इतना तेज था कि आस पास के लोग एकत्रित हो गए. हर कोई तेज धमाके की आवाज सुनकर दंग रह गया. सड़क में अचानक धमाके के आवाज आने के बाद सड़क में करीब छह फूट दरार आई हैं. इस घटना का लाइव वीडियो पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
ये घटना कल रविवार दोपहर तीन बजे के आस पास की बताई जा रही है. वही सड़क में दरार आने के बाद आस पास के लोग इकट्ठे हो गए और चर्चा करने लगे. हर व्यक्ति सड़क फटने की वजह तेज गर्मी और बढ़ते तापमान को मान रहे हैं. वहीं अचानक सड़क फटने की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
वहीं किराना व्यवसाई मनीष कुमार ने बताया की वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ कुछ समझ नहीं आया आस पास देखा तो सामने सड़क में लंबी चौड़ी दरार आ गई. मनीष ने बताया की ये सड़क सालों पुरानी बनी हुई है. बता दें कि, आर आर सी सी से बनी इस सड़क के अचानक चटकने से आस पास के लोगों में अभी भी दहशत बनी हुई हैं.