फूलपुर में फंस गए अखिलेश! सपा प्रत्याशी के बाद बागी कांग्रेस नेता ने भी भरा पर्चा
UP By election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फूलपुर सीट पर एक अलग ही मामला सामने आया है.
UP By election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फूलपुर सीट पर एक अलग ही मामला सामने आया है.
फूलपुर सीट से सपा के उम्मीदवार के नामांकन के बावजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी के खिलाफ जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पार्टी में हड़कंप मच गया है.
फूलपुर सीट पर कांग्रेस की परंपरागत पकड़
सुरेश यादव का कहना है कि फूलपुर सीट पर कांग्रेस की परंपरागत पकड़ रही है. वह नाराज हैं कि बड़े नेता मिलकर सपा के उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं. उनका मानना है कि इस सीट पर कांग्रेस को खुद चुनाव लड़ना चाहिए.
उम्मीदवारों की स्थिति
भाजपा ने इस सीट से पूर्व विधायक दीपक पटेल को टिकट दिया है. सपा ने मुज्जतबा सिद्दकी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बसपा ने अपने पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटा कर जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है. सभी को उम्मीद थी कि सपा फूलपुर में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. लेकिन सुरेश यादव के बगावत करने से स्थिति बदल गई है.
अखिलेश का ऐलान
एक दिन पहले, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि गठबंधन के सभी उम्मीदवार सपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सपा का समर्थन करेंगे. लेकिन अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.