Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: कुछ दिन पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. अब, 23 दिसंबर से महिलाएं इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं और इसका लाभ उठा सकती हैं.
इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अगर दिल्ली में अगला चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है, तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये तक किया जाएगा.
इस योजना के लिए 18 से 60 वर्ष तक की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी, ताकि किसी को भी लाइन में खड़ा होने की जरूरत न पड़े.
रजिस्ट्रेशन के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें ध्यान से रखना होगा. इसके बाद उनकी जानकारी वेरीफाई की जाएगी, और फिर उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा. आवेदन स्वीकार होने के बाद, उन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
इस योजना के तहत, कुछ महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. ये महिलाएं हैं: