दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Registration: आज यानी 23 दिसंबर से दिल्ली की महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी. जानें पूरी प्रक्रिया.

calender

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: कुछ दिन पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना का उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. अब, 23 दिसंबर से महिलाएं इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं और इसका लाभ उठा सकती हैं.

इस योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अगर दिल्ली में अगला चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है, तो इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये तक किया जाएगा.

कौन-कौन महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं?

इस योजना के लिए 18 से 60 वर्ष तक की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी, ताकि किसी को भी लाइन में खड़ा होने की जरूरत न पड़े.

रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

रजिस्ट्रेशन के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के हर इलाके में घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा, जिसे उन्हें ध्यान से रखना होगा. इसके बाद उनकी जानकारी वेरीफाई की जाएगी, और फिर उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा. आवेदन स्वीकार होने के बाद, उन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ?

इस योजना के तहत, कुछ महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. ये महिलाएं हैं:

  • जो सरकारी नौकरी करती हैं.
  • जो पेंशन ले रही हैं.
  • जो अपना आईटीआर (Income Tax Return) फाइल करती हैं.
  • जिनका अपना व्यापार है.
  • जो महिलाएं दिल्ली की निवासी नहीं हैं (जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी नहीं है).
     
First Updated : Monday, 23 December 2024