score Card

UP B.Ed कोर्स के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, नोटिस जारी

UP B.Ed JEE 2025: उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी जल्द ही यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP B.Ed JEE 2025: उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन जॉइंट एग्जामिनेशन (UP B.Ed JEE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 15 फरवरी 2025 से यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.

यूपी बीएड जेईई 2025: महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 15 फरवरी 2025

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025

  • एंट्रेंस एग्जाम की संभावित तारीख: अप्रैल 2025

कैसे करें यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन?

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर उपलब्ध UP B.Ed JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  3. नया पेज खुलने पर खुद को रजिस्टर करें.

  4. रजिस्ट्रेशन के बाद जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें.

  5. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  7. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.

एंट्रेंस एग्जाम और आवेदन शुल्क

बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जा सकती है. पिछले साल यह परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी. आवेदन शुल्क की बात करें तो, सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹1400 और एससी/एसटी वर्ग के लिए ₹700 रखा गया था. इस साल की फीस और परीक्षा तिथि को लेकर जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

यूपी बीएड जेईई 2025 से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है.

calender
07 February 2025, 08:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag