विधायक निधि के प्रस्ताव के लिए तीन बार भेजा गया रिमाइंडर: CDO नंद किशोर कलाल

रामपुर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विधायक मोहम्मद आजम खान 2022 विधान सभा चुनाव सीतापुर जेल से लड़े थे और दसवीं बार चुनाव विधानसभा 37 सदर सीट से विधायक चुने गए थे। लेकिन विधायक बनने के बाद से क्षेत्र के विकास के लिए

रामपुर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विधायक मोहम्मद आजम खान 2022 विधान सभा चुनाव सीतापुर जेल से लड़े थे और दसवीं बार चुनाव विधानसभा 37 सदर सीट से विधायक चुने गए थे। लेकिन विधायक बनने के बाद से क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि का एक रुपया भी खर्च नहीं कर सके और हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई।

इस तरह आज़म खान दसवीं बार विधायक रहे और विधायक निधि का एक भी रुपया विकास कार्यों के लिए खर्च नहीं कर पाए, लेकिन कई बार आजम खान को विधायक निधि प्रस्ताव पर खर्च करने के लिए रिमाइंडर दिए गए लेकिन किसी भी रिमाइंडर का जवाब नहीं मिला आजम खान की तरफ से जिसमें अब नियमावली में बदलाव किया गया है क्योंकि अगर प्रस्ताव नहीं आते हैं तो विधायक निधि का पैसा कोलैप्स हो जाता है।

वहीं रामपुर मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने कहा कि 2022  विधानसभा चुनाव के बाद आज़म खान ने अपनी निधि में से किसी भी प्रकार का कोई भी प्रस्ताव सीडीओ कार्यालय को भेजा नहीं गया था जिसकी वजह से वर्तमान वित्त वर्ष में उनके विधानमंडल क्षेत्र की जो विधायक निधि थी इसमें से किसी भी प्रकार का खर्च निर्माण कार्यों में नहीं किया जा सका।

सांसद निधि को लेकर सीडीओ ने कहा कि लगभग दो करोड़ पचास लाख रुपए के प्रस्ताव दिए गए थे जिसमें नियमानुसार विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित कर दिया गया था और उसमें वर्तमान में कार्य चल भी रहे हैं। लेकिन वर्तमान में विधायक निधि का कोई प्रस्ताव उनके द्वारा नहीं भेजा गया था। 

हमारी तरफ से सभी विधायकों को तीन रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं जिन्होंने अभी तक प्रस्ताव नहीं भेजे हैं क्योंकि अब नियमावली में बदलाव भी हुआ है क्योंकि निधि का प्रथम वित्त वर्ष का तीन करोड़ रुपया सभी को विकास कार्यों में खर्च करना ही होता है वरना कोलेप्स कर दिया जाता है।इस तरह सभी को रिमाइंदर भेजा गया था जिसमें कुछ विधायको ने प्रस्ताव नहीं भेजे हैं उनमें रामपुर सपा विधायक आज़म ख़ान भी हैं।

और पढ़े...

बरेली: सास को मारने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

calender
03 November 2022, 07:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो