नागिन का बदला! 5 लोगों को डसकर हुई गायब, डर से घर छोड़ रहे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वन विभाग की टीम

UP News: अक्सर कहानियों और फिल्मों में देखने और सुनने को मिलता है कि नागिन अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ती है वो बदल लेकर ही मानती है. एक ऐसा ही मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है. यहां एक नागिन 5 लोगों को डस चुकी हैं लेकिन जैसे ही उसे कोई पकड़ने जाता है वो गायब हो जाती है. इस सांप को ढूंढने के लिए लगातार वन विभाग और सपेरे की टीम लगी हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का सदरपुर गांव इस समय एक अनोखी और डरावनी घटना का केंद्र बना हुआ है. यहां एक सांप ने कई लोगों को डंस लिया, जिसके कारण अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और 2 लोगों को बचा लिया गया है. इस सांप के कारण गांव के लोग दहशत में हैं. यहां तक की कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने रिश्तेदारों के घर जाने लगे हैं.  हालांकि वन विभाग और सपेरों की टीम सांप को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.

गांव में इस घटना को लेकर डर का माहौल है. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां जाने लगे हैं ताकि वे सुरक्षित रह सकें. इस पूरे मामले ने गांव में सर्पदंश और नागिन के बदले जैसी फिल्मों के किस्सों को लेकर चर्चाओं को भी हवा दी है.

20 अक्टूबर को हुई थी पहली घटना

गांव के निवासी मनोज ने बताया कि पहली घटना 20 अक्टूबर को हुई, जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी. अचानक रात में सांप ने तीनों को डंस लिया. बच्चों के चीखने से महिला जागी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर होने की वजह से तीनों की जान नहीं बच सकी. इसके बाद 21 और 22 अक्टूबर को भी दो और लोग सर्पदंश का शिकार हुए. हालांकि, उन्हें समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी.

क्या नागिन ले रही बदला?

घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम गांव में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक सांप को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है. मेरठ से सपेरों की टीम बुलाई गई है, जो बीन बजाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बीन की धुन पर कुछ और सांप तो बाहर आए, लेकिन वो सांप अब तक नहीं मिला जिसने गांव में खौफ पैदा कर रखा है. इस रहस्यमयी घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें चल रही हैं. कुछ इसे नागिन के बदले जैसी कहानियों से जोड़कर देख रहे हैं.

calender
29 October 2024, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो