UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का सदरपुर गांव इस समय एक अनोखी और डरावनी घटना का केंद्र बना हुआ है. यहां एक सांप ने कई लोगों को डंस लिया, जिसके कारण अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और 2 लोगों को बचा लिया गया है. इस सांप के कारण गांव के लोग दहशत में हैं. यहां तक की कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने रिश्तेदारों के घर जाने लगे हैं. हालांकि वन विभाग और सपेरों की टीम सांप को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.
गांव में इस घटना को लेकर डर का माहौल है. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां जाने लगे हैं ताकि वे सुरक्षित रह सकें. इस पूरे मामले ने गांव में सर्पदंश और नागिन के बदले जैसी फिल्मों के किस्सों को लेकर चर्चाओं को भी हवा दी है.
गांव के निवासी मनोज ने बताया कि पहली घटना 20 अक्टूबर को हुई, जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी. अचानक रात में सांप ने तीनों को डंस लिया. बच्चों के चीखने से महिला जागी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर होने की वजह से तीनों की जान नहीं बच सकी. इसके बाद 21 और 22 अक्टूबर को भी दो और लोग सर्पदंश का शिकार हुए. हालांकि, उन्हें समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकी.
घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम गांव में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक सांप को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है. मेरठ से सपेरों की टीम बुलाई गई है, जो बीन बजाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बीन की धुन पर कुछ और सांप तो बाहर आए, लेकिन वो सांप अब तक नहीं मिला जिसने गांव में खौफ पैदा कर रखा है. इस रहस्यमयी घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें चल रही हैं. कुछ इसे नागिन के बदले जैसी कहानियों से जोड़कर देख रहे हैं. First Updated : Tuesday, 29 October 2024